हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर में एक एडवरटाइजिंग कंपनी द्वारा प्रमुख चौराहों पर रखे गए बूथों पर प्रचार के लिए लगाए गई सामग्री पर विवाद खड़ा हो गया। मामला पूरे दिन नगर में चर्चा का विषय बना रहा, जिस पर नगर विधायक की फोटो लगी बैनर पर निगम की ओर से आपत्ती के चलते इन्हें देर रात हटाने की कार्रवाई की गई। बछथ रखने वाली कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि यह बूथ पुलिस के एक अधिकारी की अनुमति के बाद पुलिस के लिए रखे गए हैं, लेकिन अगर इस बात को सही माना जाए तो हर सौ मीटर कदम पर रखे गए इन बूथों पर इतने पुलिस कर्मियों की व्यवस्था कैसे होगी, यह एक विचारणीय विषय है। उक्त् मामले के तूल पकड़ने के बाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा इसकी जांच के आदेश दिए गए, जिसमें बिना किसी अनुमति के यह बूथ रखे जाने की बात सामने आई। मामला कल उस समय चर्चा में आ गया जब इन विवादित बूथों पर नगर विधायक के बैनर लगा दिए गए। प्रातः यह बैनर लगने का मामला पूरे दिन सोशल मीडिया में बना रहा, किंतु देर शाम होते ही रात को इन विवादित बूथ को जेसीबी के माध्यम से उठवा कर नगर परिषर में रखवा दिया गया है।