पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर जारी दिशा निर्देश
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) उत्तराखंड। आगामी नववर्ष 2022 के अवसर पर जनपद के पर्यटक स्थल औली, जोशीमठ, बैनीताल, मंडल व अन्य स्थानों पर अन्य राज्यों/जनपदों से काफी संख्या में लोगो के आने की संभावना के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किये गए है। अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। चमोली पुलिस द्वारा 31st की संध्या/नववर्ष आगमन पर निम्नवत कार्यवाही की जा रही है। जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुँचने वाले व्यक्तियों की जनपद के समस्त अंतर्जनपदीय बैरियरो पर सघन चेकिंग की जाएगी। शराब एवं अन्य प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज़ गति से वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। होटल ढाबों के सघन चेकिंग की जाएगी इस दृष्टिगत की वहाँ शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नही करवाया जा रहा है। कोविड 19 संक्रमण बदले स्वरूप में प्रभावी हो रहा है।केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड दिशा निर्देशों एक संक्रमण को रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी एस०ओ०पी का कड़ाई से पालन किया जाए। रात्रि 10:00 बजे के बाद भी आयोजन स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो को जोर जोर से बजाया जाता है। इसका भी कड़ाई से पालन किया जाए। विशेषकर युवा वर्ग पिकनिक के तौर पर जंगलो एवं प्रसिद्ध स्थलों पर चले जाते है एवं वहाँ शराब आदि का सेवन कर देर रात्रि तक वापस आते हैं इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। शराब/नशीले पदार्थों का सेवन कर मारपीट, हुड़दंग, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए है जिसका कड़ाई से पालन किया जाए।