उत्तराखंडचमौली

चमोली क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर ने किया थाना गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, क्या दिए दिशा निर्देश: पढ़िए

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) उत्तराखंड। धन सिंह तोमर क्षेत्राधिकारी चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा सर्वप्रथम थाना कार्यालय, मालखाना, थाने में मौजूद अस्लाह, कारतूस, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बाल थाना व आपदा प्रबंधन के उपकरणों आदि का मुआयना करते हुए कार्यालयी अभिलेखों जैसे- रोकड़ बही, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी द्वारा कोतवाली में उपस्थित पुलिस अधि०/कर्म० गणों का सम्मेलन लिया गया और अपराधों की रोकथाम, थाना क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने, थाना अभिलेखों, आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखने आदि के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही महोदय द्वारा विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं की जांच व उनके समय पर निस्तारण किये जाने व साईबर क्राइम, ऑनलाईन धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों आदि के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए विवचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरांत चमोली क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर द्वारा आगामी नववर्ष व कोरोना के नए स्वरूप के बारे में C.L.G मेम्बरों की मीटिंग ली गयी। जिसमें क्षेत्राधिकारी द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू के सम्बंध में जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा कराने, कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के सम्बंध में व ड्रग्स के सम्बंध में जागरूक किया गया व आगामी नववर्ष व नववर्ष की पूर्व संध्या को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। निरीक्षण के दौरान राजेंद्र सिंह रौतेला प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button