हरिद्वार

एस०एम०जे०एन काॅलेज में यूथ पावर इज बूथ पावर का हुआ आयोजन

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। एस०एम०जे०एन काॅलेज हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई०एल०सी के तत्वावधान में यूथ पावर इज बूथ पावर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हेतु यूथ पावर इज बूथ पावर विषय को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को ई०वी०एम तथा वीपी पैट मशीन की संरचना एवं कार्य विधि को विस्तार से समझाया गया तथा वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वोट डालने के बाद वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची यह बता देती है कि डाला गया वोट किस कैंडिडेट को गया है, अब हर ईवीएम के साथ एक वीवीपैट मशीन भी लगाई जा रही है। क्या है वीवीपैट मशीन
वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल या वीवीपैट इस बात की पुष्टि करता है कि एक मतदाता के रूप में आपने जिस उम्मीदवार को वोट किया है वह उसी को गया है।

Related Articles

Back to top button