
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अब्दुल सत्तार) हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के मौहल्ला क़स्साबान में आज बिजली विभाग द्वारा विद्युत तारों के बदलने का कार्य पूर्ण किया गया, किन्तु बिजली विभाग के एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत तारों को बदलने के बाद उपभोक्ताओं और स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन जोडे गये एम०नजर अजीजिया स्कूल के कोने पर लगे विद्युत खम्भे की स्ट्रीट लाइट का है स्ट्रीट लाइट में लगे विद्युत सप्लाई के तार में दो जोड लगाये और दोनों जोड़ को नंगे ही छोड़कर चले गये जिसमें एक जोड़ जो कि नंगा ही है बिल्कुल एम०नजर अजीजिया स्कूल के कोने पर ही है, सुबह के समय बच्चे पढ़ने आते हैं जिनका हाथ उक्त नंगे तार तक जा सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यदि कोई हादसा गुजर गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि हमेशा सरकारी विभागों में ये देगा गया है कि विभाग की लापरवाही से हादसे होते हैं दो चार दिन शोर मचता है समाज का जान माल का नुकसान होता है विभाग मामले की लीपापोती करके शांत कर देता है ऐसा नहीं होना चाहिए आप भी बिजली विभाग की लापरवाही देखें और अनुमान लगाये कि बिजली विभाग को जन समाज की चिंता है या नहीं।