हरिद्वार

हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकराई, एयर बैग से तला बड़ा हादसा

नशे में धूत कार चालक से बेकाबू हुई कार, बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार रायवाला की ओर से हरिद्वार आ रही एक टैक्सी कार UK 07 TE 3599 जो कि रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी क्षेत्र पंतद्वीप पार्किंग के पास हाइवे के किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। वहीं बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था। जिस कारण कार तेज रफ्तार में बेकाबू होती हुई डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि कार में चालक के अलावा कोई सवारी नहीं थी। वहीं कार तेज रफ्तार में होने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना हमारे संवाददाता राजेश कुमार द्वारा हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को दी गई। जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा नशे की हालत में देख कार चालक को हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button