हरिद्वार

श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था के तत्वाधान में धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार स्थित श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा बुधवार को मंचन से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य शोभा यात्रा में भाजपा नेता, वरिष्ठ समाज सेवी विशाल गर्ग, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल और सुभाष चंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Oplus_131072
रामलीला प्रांगण में पहुंचने पर पदाधिकारी भोला शर्मा, अमित बोरी, समीर शर्मा, चंद्र शेखर, राजू मनोचा, अमित शर्मा एडवोकेट, रजत चौहान, रवि चौहान, राजेश कुमार, सचिन बेदी, सुरेंद्र सैनी, जॉनी अरोड़ा, दीपक शर्मा, विकास भारती, अतुल जुनेजा, मोनू सैनी, आकाश शर्मा, प्रकाश शर्मा, विकास शर्मा, सचिन पराशर, गोपाल शर्मा, अमित गर्ग, मनमोहन मल्होत्रा, सुमित बोरी, इंद्रजीत सिंह बेदी, आर्यन मनोचा, सौरभ शर्मा, मयंक ठाकुर, कृष्ण लक्ष पंडित, नरेश वर्मा, शिवम वर्मा और हर्षित शर्मा द्वारा मुख्य अथितियों का स्वागत किया गया। उसके उपरान्त रामलीला मंचन के मुख्य पात्र राम, लक्ष्मण, हनुमान व भरत श्त्रुधन का तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर शोभा यात्रा प्रारम्भ की गई। इस अवसर पर रामलीला संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Oplus_131072
इस अवसर पर डॉक्टर विशाल गर्ग ने श्री निरंजनी रामलीला संस्था द्वारा तीन वर्ष पूर्ण होने पर और चौथा वर्ष होने पर बधाई देते हुए कहा कि मुझे आज बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा अपने मंचन के दो वर्ष पूर्ण कर सनातन धर्म को आगे बढ़ाया है, तथा इसके लिए मैं कमेटी सचिव भोला शर्मा और उनकी सम्पूर्ण पदाधिकारियों को बधाई देता हूं।
Oplus_131072
वहीं दूसरी ओर सुभाष चंद्र भाजपा नेता ने कहा कि धर्म के सापेक्ष आचरण करने से व्यक्ति के कार्य पवित्र हो जाते हैं और भगवान राम के जीवन चरित्र को आत्मसात करने वाला समाज में सम्मान का पात्र बनता है। उन्होंने कहा की पंचपुरी जनता की तरफ से आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला कमेटी हमें अपने अतीत पर गौरवान्वित होने के मौलिक स्वरुप का दर्शन कराती है। वहीं प्रतिपक्ष नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि रामलीला का दर्शन व्यक्ति को चरित्रवान बनने की प्रेरणा देता है और त्रेताकालीन संस्कृति के मौलिक दृश्यों को प्रस्तुत करने वाली हरिद्वार की श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था भारत वर्ष में हरिद्वार का गौरव बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय एवम परिस्थितियों में रामलीला का मंचन वास्तव सनातन के प्रति एक नेक कार्य है तथा इस कार्य में जुटे सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
Oplus_131072
वहीं संस्था सचिव भोला शर्मा ने बताया की श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था ने पहले दिन ही यह संदेश दिया कि अभिमान व्यक्ति के पतन का कारण बनता है और अभिमान आने पर व्यक्ति के तप, साधना, संयम, ईमानदारी एवं निष्ठा सभी गौण हो जाते हैं। उन्होंने कहा की रामलीला का यह दर्शन हमारे संत समाज और सद्गृहस्थ सभी को अभिमान के परित्याग की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर से श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था द्वारा रामलीला शुरू हो रही है।

Related Articles

Back to top button