हरिद्वार

सैकड़ो वर्ष पुराने श्री नागदेवता मंदिर प्रांगण मे भव्य सेल्कु मेले का आयोजन हुआ

हरिद्वार से मेले मे पहुँचे उद्योगपति संजीव श्रीवास्तव सहित कई लोगो ने नागवासुकी देवता के किए दर्शन

Oplus_131072
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) हरिद्वार। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री धाम के समीप ग्राम सभा गोरशाली में स्थित ईष्ट देव श्री अनंत प्राचीन श्री वासुकी नाग देवता के मंदिर मे सेल्कु मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तोर पर उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व गंगोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि के तोर पर हरिद्वार के संजीव श्रीवास्तव, दीपक भट्ट, अमित गुप्ता, गिरीश चौधरी,संदीप चौधरी पहुँचे। इस दौरान मंदिर प्रांगण मे आसपास के गाँव की आठ देवडोलिया मंदिर पहुची, आपको बतादे की उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी (गंगोत्री हिमालय) ग्राम गोरशाली मे सैकड़ो वर्षो से श्री वासुकीनाग देवता मंदिर मे विराजमान है यहाँ सैकड़ो वर्षो से मंदिर प्रांगण मे सेल्कु मेले का आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भाति यहाँ सितम्बर माह मे जब भाद्रपद मास की पूर्णमासी होती है उसी दिन पुरी रात व अगले दिन तक मंदिर परिसर मे भव्य सेल्कु मेले का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाता है इस दौरान ग्रामवासी पवित्र देवडोलियो को नचा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर झूमते गाते है। इस दौरान साक्षात सोमेश्वर देवता किसी एक भक्त पर विराजमान होकर धारदार कुल्हाड़ी पर आसन लगा अपने भक्तो के सवालों का जवाब देकर उन्हे आशीर्वाद भी देते है। इस दौरान मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत समस्त मंदिर समिति ने किया जिसमे मुख्यरूप से कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान नवीन सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकिशोर राणा, पुजारी राजेश उनियाल, हिमेश उनियाल, राकेश उनियाल, महेश उनियाल, विनेश उनियाल,पुजारी कामेश्वर नौटियाल, आशुतोष नौटियाल, विवेक नौटियाल, बागेश्वर नौटियाल, माधव नोटियल,पवन नौटियाल, स्वर्ण सिंह चौहान, भंडारी सुबोध राणा, यशवंत राणा, कुलदीप राणा, सुनील राणा, सचिव धर्मेंद्र राणा, बीरेंद्र राणा, चंद्रसिंह पंवार, गजेंद्र पंवार, मौजूद सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button