हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सोलानी नदी शमशान घाट में मां गंगा की विशाल प्रतिमा की स्थापना हुई। पूजा-अर्चना एवं विधि-विधान से मां गंगा की प्रतिमा के स्थापना अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। नगर की समाज सेविका आशु रावत किन्नर के सहयोग से शमशान घाट में स्थापित की गई इस विशाल एवं भव्य प्रतिमा का मेयर गौरव गोयल द्वारा अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि आशु रावत जहां सामाजिक क्षेत्र में लगातार कार्य करती रहती हैं, वहीं वह धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं।उन्होंने श्मशान घाट में भव्य प्रतिमा स्थापित करने में अपना सहयोग देकर प्रशंसनीय कार्य किया है।इस अवसर पर पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी व अनूप राणा, सोलानी नदी श्मशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर शिवमंगल सिंह, ठाकुर श्याम सिंह,ठाकुर करण सिंह, राकेश पन्नालाल, योगी राणा, कुम्भानी माथुर, विशाल ठाकुर, अधिराज सिंह, नरेंद्र यादव, विपिन ठुकराल, अनूप बंसल, नवनीत गर्ग सत्या आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।