हाईड्रालिक क्रेन आई आग की चपेट में, आग की लपटो से मची अफरा-तफरी
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। फायर स्टेशन बृहस्पतिवार को सुबह सूचना प्राप्त हुई की राजा बिस्कुट चौक के पास क्रेन में आग लगी है जिस पर फायर स्टेशन से FSO के नेतृत्व में तत्काल दो फायर यूनिट घटनास्थल राजा बिस्कुट चौक के पास राठौर प्लाजा के सामने पहुंची जहाँ पर देखा की एक हाईड्रालिक क्रेन पूरी तरह से आग की लपटो से घिरी हुई थी। वहीं जानकारी के अनुसार जिस पर फायर यूनिट ने तत्काल दो होज बिछाकर दो तरफ से आग को बुझाना शुरू किया क्रेन में बहुत सारा लुबरिकेंट होने के कारण तत्काल ही फोम ब्रांच के साथ फोम डालते हुए आग को काबू करने का प्रयास किया। आग हवा तेज होने के कारण तेजी से इधर उधर फैलने की सम्भावना होने के कारण आग को दोनों तरफ से फोम की सहायता से तत्परता एवं जुझारपन से समय रहते काबू किया गया और आस पास के अन्य वाहनों एवं भवनो को अग्निकांड से बचाया गया। वाहन में पानी ख़त्म होने पर पास की फैक्ट्री से टेंडर के टैंक को भरकर आग को बुझाया गया। लगभग दो घंटे के अथक प्रयास से फायर यूनिट ने आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। उक्त अग्निकांड में60 टन कैपेसिटी वाली क्रेन संख्या HR04L0384 के पीछे के हिस्से में काफ़ी नुकसान हुआ परन्तु फायर यूनिट की तत्परता एवं सूजबूझ से अगले हिस्से को आग से बचाया गया।