लक्सर

देशी तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक जिंदा कारतूस भी बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी युवक का पूर्व में भी सोशल मीडिया में फायर करने का वीडियो सामने आ चुका है और वही आज आरोपी क्षेत्र में फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था और लक्सर पुलिस की टीम के हत्थे चढ़ गया। आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। शातिर आरोपी गौरव पुत्र वीर सिंह लक्सर के गगंदासपुर गांव का निवासी हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत, प्रदीप कनौजिया, सहित कांस्टेबल अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button