हरिद्वार

हरिद्वार में एक बार फिर हुआ दर्दनाक हादसा, हाइड्रा क्रेन ने मारी दो लड़कियों को टक्कर, एक की मौत

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां हाइड्रा क्रेन ने दो लड़कियों को टक्कर मार दी। जिसमें से मौके पर ही एक लड़की की मृत्यु हो गई, और एक लड़की की हालात नाजुक बताई जा रही है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ओर लड़की की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। मिली जानकारी से अनुसार दोनों युवतियां सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा क्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि प्योर एंड क्योर कंपनी के पास एक हाइड्रा क्रेन चालक ने पैदल चल रही दो लड़कियों को टक्कर मार दी जिससे एक लड़की अनीता राय पुत्री सुभाष राय निवासी विशेनपुरी कालोनी खीरी उ०प्र घायल हो गई, जिसको मेट्रो हॉस्पिटल भेजा गया। उन्होंने बताया एक लड़की राजकोर पुत्री मुन्नू निवासी मटौरा मान भटियाना खुशहालपुर जिला बिजनौर उ०प्र की मृत्यु हो गई, जिसके शव को जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया और परिजनों को सूचित कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button