
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जुर्स कंट्री में रहने वाली महिला ने कुछ लोगों पर उधार के पैसे नही देने और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। पीड़िता और उसके परिजनों ने एसएसपी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची शिप्रा ने बताया कि उनके पति ने एक व्यक्ति को करीब 1,35,000 उधार दिए थे। उन्होंने जब उधार के पैसे वापस मांगे तो आरोपी इनकार करने लगा। पिछले एक साल से व्यक्ति और उसके दो साथी उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी देते आ रहे है। पीड़िता के पति अंकुर कर्णवाल ने उनकी कई जगह शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीती चार अक्टूबर की रात को भी तीनों लोग उनके घर आए और अभद्रता करने लगे और शिकायत वापस करने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।