हरिद्वार

तहसील रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत भवन हलवाहेडी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष शिविर का किया आयोजन

हलवाहेडी में आयोजित शिविर में ग्रामीणों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर जिलाधिकारी का किया स्वागत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। ग्राम पंचायत हलवाहेडी में आयोजित विशेष शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 09 नवंबर 2025 को 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड राज्य की 25 वी वर्षगांठ को रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सरकार द्वारा किया गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार के साथ आम जन मानस की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम की सफलता के लिए तहसील रुड़की के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतें चिन्हित की गई है, जिसमें विशेष शिविर आयोजित किए जायेगे, जिसने राजस्व टीम द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायतो में ग्राम समाज, शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने एवं अविवादित विरासत के प्रकरणों का निस्तारण इसके अतिरिक्त यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण एवं आय, जाति/स्थाई निवास प्रमाण पत्रों को निर्गत किए जाएंगे एवं इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा दर्ज समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपेक्षा की है कि उनकी जो भी समस्याएं है एवं छेत्र में ग्राम समाज एवं सरकारी भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है तो इसकी सूचना भी आयोजित शिविर में दे सकते है। शिविर में ग्रामीणों द्वारा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भूमि का कटाव हो रहा है जिससे गांव को भी खतरा हो रहा है,जिसके किए उन्होंने उचित प्रबंधन की मांग की गई।ग्रामीणों द्वारा अवगत द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में चार आंगनवाड़ी निजी भावनों में संचालित हो रही है।
जिसपर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। नदी के कारण ग्रामीणों की जो भूमि कटाव हाे रही है उसके उचित समाधान के लिए जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को स्थलीय निरीक्षण कराते हुए जो भी भूमि कटाव के लिए जो भी व्यवस्था की जानी है उसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने क्षेत्र में निजी भवनों में संचालित हो रही आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उनमें अध्यनरत बच्चों के संबंध में खंड विकास अधिकारी को मौका मुआयना करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत करने के निर्देश दिए। 24 अक्टूबर को हलवाहेडी, करौंदी जदीद मु, मन्नाखेड़ी, सुसाडी खुर्द, बुक्कनपुर तथा 30 अक्टूबर को कलमपुर सैनी बांस, इकबालपुर कलेमपुर, गोपालपुर, मुन्डियाकी तथा सैदपुरा दिनांक 03 नवंबर को बाजूहेडी, बन्दाखेड़ी, सकोती, हशामपुर तथा खेमपुर दिनांक 07 नवंबर को भौरी, अखबरपुर झोंझा, कुआंहेड़ी, बुडपुर चौहान तथा खटका में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों की जानकारी ली तथा प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए गुणवत्ता शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा रोस्टर के अनुसार ही बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कोटियाल, ग्राम प्रधान हलवाहेडी ज़ुल्फ़ाना, नायब तहसीलदार रुड़की प्रवीण त्यागी, नायब तहसीलदार मंगलौर यूसुफ अली सहित भारी सांख्य में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button