नानकमत्ता पुलिस व स्मैक तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, गिरफ्तार, 120 ग्राम स्मैक बरामद
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उधमसिंह नगर। नानकमत्ता पुलिस व एक स्मैक तस्कर के बीच कल देर रात हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 120 ग्राम स्मैक व एक 315 का तमंचा व 4 कारतूस बरामद किये है। पुलिस कप्तान उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि कल शनिवार को नानकमत्ता थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे इस दौरान उन्हें बिसोटा गांव के पास एक व्यक्ति के संदिग्ध होने की सूचना मिली। जिसपर थानाध्यक्ष अपनी टीम संग मौके के लिए रवाना हुए तो नदी के बंदे के सहारे बिसोटा गांव के पास पहुँचने पर मौके पर एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर गन्ने के खेतों की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा अभियुक्त का पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। भागने के दौरान अभियुक्त कमना नदी के किनारे पहुंचा। जहां आगे नदी आ जाने के कारण मोटरसाइकिल को छोड़कर गन्ने के खेतों में छिप गया और लगातार पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी है। कप्तान मणिकांत ने बताया कि अभियुक्त की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र प्रेम सिंह निवासी-ग्राम बिसोटा थाना नानकमत्ता जिला उधम नगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से पुलिस को 315 बोर का एक अवैध तमंचा, 04 जिंदा कारतूस व लगभग 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में स्मैक तस्करी और पुलिस पर हमला करने का अभियोग दर्ज है। अभियुक्त को सीएससी नानकमत्ता में भर्ती करवाया गया है।