हरिद्वार

देहरादून हरिद्वार बार्डर पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर भवन की दीवार तोड़ अन्दर जा घुसा

ट्रक चालक वाहन छोड़ हुआ फरार, सप्तऋषि चौकी पुलिस जुटा रही जानकारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली नगर के सप्तऋषि पुलिस चौकी क्षेत्र में कल देर रात को देहरादून की ओर से आ रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बन रहे भवन की दीवार तोड़ते हुए अन्दर घुस गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष नेगी ने बताया कि रात करीब 11 बजे देहरादून की ओर से आ रहा एक ट्राला UP 30 3229 अचानक अनियंत्रित होकर भवन निर्माण की दीवार तोड़ते हुए अन्दर घुस गया, जिससे वहां सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया। सप्त ऋषि पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि ट्राला जो कि देहरादून की ओर से हरिद्वार की ओर आ रहा था जिसमें रेलवे ट्रैक के सीमेंट के पिलर भरे हुए हैं। ट्राला रात्रि करीब 11 बजे बार्डर पर अमृतसरी ढाबा के निकट सड़क पर रखे बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए एक भवन में जा घुसा। वहीं वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया, बताया जा रहा है कि ओवर टेकिंग के कारण ट्राला अनियंत्रित हुआ है। फिल्हाल अभी तक कोई कारण पता नहीं लगा है, वहीं पुलिस वाहन चालक की भी जानकारी जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button