हरिद्वार

ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक से चमके प्रज्ज्वल सिंह, राजकमल कॉलेज में खुशी की लहर

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में बी०एससी के छात्र प्रज्ज्वल सिंह द्वारा दो दिवसीय उत्तराखंड राज्य जूनियर एथलेटिक्स (अंडर–14,16,18,20) महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से 790 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र प्रज्ज्वल सिंह ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर ऊँची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया। 23 से 25 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित 36 वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 10 से 14 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चयन पर कॉलेज व परिजनों को आशा है कि वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेगा। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राघवेंद्र चौहान ने प्रज्ज्वल सिंह के प्रदर्शन पर उसे बधाई दी और साथ ही इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत न केवल छात्र की मेहनत का परिणाम है बल्कि संस्थान की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। छात्र की इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में प्रज्ज्वल राष्ट्रीय स्तर पर भी कॉलेज और शहर का नाम रोशन करेगा। खेल प्रभारी विनीत कुमार ने भी इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि प्रज्ज्वल की मेहनत अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी। स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रज्ज्वल सिंह ने अपने पिता महिपाल सिंह की जमकर तारीफ की। प्रज्ज्वल सिंह ने कहा है। कि उनके पिता उसके लिए एक कोच का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा उन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया गया। इसकी वजह से वह पदक जीतने में कामयाब हो पाया हैं। प्रज्ज्वल सिंह ने जीत का श्रेय अपने परिजनों और राजकमल कॉलेज को दिया। महिपाल सिंह जनपद उत्तरकाशी में उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समय मिलने पर इनके द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों को निशुल्क खेल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इनके द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षित बच्चे सरकारी सेवा में होकर अपनी व देश की उन्नति में योगदान कर रहे है।
बधाई देने वालों में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान व मनीष कुमार चौहान प्रबंधक अशोका इंटरनेशनल स्कूल व प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, डॉ. दीपा, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, फ़िज़ा राव, रवि कुमार, राजदीप रावत, सहित कई लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button