थाना सिडकुल क्षेत्र में पैदल चल रहे सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में आज बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को शाम करीब 7:30 बजे रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में एक्साइड चौराहे के पास एक युवक क्रेन की चपेट में आ गया, जिस पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। और क्रेन चालक क्रेन छोड़कर फरार हो गया। वहीं सिडकुल थाना पुलिस को दुर्घटना की खबर मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पहुंची व मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि मृतक युवक लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। जो सिडकुल में अमन मेटल कम्पनी में काम करता था। पुलिस द्वारा क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है और क्रेन मालिक की जानकारी ली जा रही है। जिसके बाद क्रेन चालक व मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में किसी को भी दोषी पाए जाने पर बक्शा नहीं जायेगा।