हरिद्वार

देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया अटल चौक पर प्रदर्शन

अविनाश गुप्ता जिला सवांददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्रशांत राय ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड लागू कर तीर्थ पुरोहितों का हक छीना जा रहा है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। देवस्थानम बोर्ड बंद होने तक आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रानीपुर विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय के नेतृत्व में अटल चौक शिवालिक नगर पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। लेकिन भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में देवस्थानम बोर्ड का गठन कर तीर्थ पुरोहितों के पेट पर लात मारने का निर्णय लिया गया। इसके विरोध में लंबे समय से तीर्थ परोहित समाज अनशनरत है। परंतु राज्य सरकार के कानों में जु तक नही रेंगी। उन्होंने कहा कि धर्म की दोहरी राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार में हिन्दू सुरक्षित नही है। आम आदमी पार्टी देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग करती है।जब तक देवस्थानम बोर्ड निरस्त नही होगा, आम आदमी पार्टी आंदोलनरत रहेगी। प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही इसे रद करने की मांग कर रही थी। आज प्रदेश की 70 विधानसभाओं में देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। जब तक देवस्थानम बोर्ड को सरकार भंग नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। प्रशांत राय ने कहा कि पंडा पुरोहित समाज को भूखा मारने की नोबत आ गई है।‌ धरना प्रदर्शन करने वालों में रानीपुर अध्यक्ष पवन ठाकुर, राव जुबेर राव नदीम, राव शाहनवाज, राव बुरहान, राव अतीक, सुबोध, अवतार, दीपांशु हिमांशु ,योगेश, विजेंद्र, रवि, पवन धीमान व मनोज सिंह ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button