
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा थाना पथरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी के पश्चात शुरु हुए सालाना निरीक्षण में एसएसपी द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी मैस, बैरक आदि की व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही राजकीय अभिलेखों में अंकित प्रविष्ठियों को भी परखा जो कमियां पायी गयी उन्हे क्षेत्राधिकारी लक्सर को अपने निकट पर्यवेक्षण में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात/क्षेत्राधिकारी लक्सर, थानाध्यक्ष पथरी एंव अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म०गण मौजूद रहे।