हरिद्वार

अभिनव सैनी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर डीपीएस रानीपुर स्कूल और गांव मिस्सरपुर का किया नाम रोशन

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज हाईस्कूल का परिणाम जारी किया गया। जिसमें देहली पब्लिक स्कूल स्कूल (डीपीएस) रानीपुर, बीएचईएल हरिद्वार के छात्र अभिनव सैनी ने 93% अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने गांव मिस्सरपुर का नाम रोशन किया है। इस कामयाबी पर सभी लोग अभिनव को बधाई दे रहे हैं। अभिनव सैनी का कहना है कि वह इंजीनियरबनना चाहता है ताकि देश की सेवा कर सकूं। उसने अपनी इस सफलता पर अपने स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अनुपम जग्गा और अपने माता-पिता आरती सैनी और अमित सैनी को श्रेय देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण उन्हें यह सफलता मिली है और वह आगे कड़ी मेहनत और पढ़ाई-लिखाई करेंगे और अपने स्कूल तथा अपने गांव और जिले का नाम रोशन करेंगे। अभिनव सैनी की माता आरती सैनी मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच और आत्म सुरक्षा (सेल्फ-डिफेंस) की कोच हैं। अभिनव स्वयं में मार्शल आर्ट वुशु यह कुशल खिलाड़ी हैं। खेल के साथ-साथ वह पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देते हैं।

Related Articles

Back to top button