
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पथरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। युवक पर गोली चलाने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीती 25 सितंबर की शाम को पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में एक युवक पर फायरिंग कर घायल करने वाले आरोपी को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल अन्य चार आरोपी अभी फरार हैं गिरफ्तार आरोपी अनुज कटारपुर गांव का ही निवासी है जिसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। लक्सर सीओ नताशा सिंह का कहना है घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।