Blog

संत बाबा पर जानलेवा हमला करने का आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में स्वर्गाश्रम गद्दी के पास बीते 10 मार्च की रात्रि को सड़क किनारे सो रहे संत बाबा पर अज्ञात बदमाश द्वारा जानलेवा हमला कर लहूलुहान करने का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसको लेकर स्थानीय संत समाज में भी रोष देखा जा रहा था, पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा बुजुर्ग संत पर हुए जानलेवा घटना की जल्द खुलासा करने के लिए थाना लक्ष्मणझूला को निर्देश दिए गए थे, जिस पर थाना लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के द्वारा घटना के खुलासे के लिए तीन अलग अलग टीमों का गठन किया गया था और अज्ञात बदमाश की खोजबीन के लिए थाना क्षेत्र के साथ ही जनपद के लगे थानों से भी संपर्क स्थापित करके वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे अज्ञात बदमाश की खोजबीन तेज कर दी गई। जिसमें पुलिस के द्वारा करीब सात दर्जन सीसीटीवी कैमरो की मदद के साथ ही सूचना तंत्र का प्रयोग करते हुए हमलावर बदमाश की ढूंढ खोज को सुनिश्चित की जा रही थी। परिणामस्वरूप देर रात चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी० उत्तम रमोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात हमललवार बदमाश को आस्था पथ ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की हमलावर बदमाश का नाम धर्म सिंह राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा निवासी सितारगंज उद्यमसिंह नगर है जो बीते डेढ़ वर्षो से ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रहा है और घुमक्कड़ किस्म का है तथा इसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस टीम में उप निरी० उत्तम रमोला अपर उप निरी० मनोज, सुवर्धनदिनेश दिलवाल, संजीव ओर
चंद्रपाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button