हरिद्वार

दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने लगाई थी फांसी, पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार

महिला के परिजनों ने महिला के पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का दर्ज कराया था मुकदमा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिक नगर में 23 फरवरी को एक महिला रश्मि ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिस पर महिला के परिजनों ने रानीपुर कोतवाली पर महिला के पति, सास व ससुर पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद जिसकी विवेचना एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी द्वारा की गई थी। एएसपी सदर रानीपुर कोतवाली के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमल मोहन भंडारी की कुशल नेतृत्व में रानीपुर पुलिस टीम ने व०उ०नि मनोहर सिंह रावत, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत ओर हे०का गोपीचन्द द्वारा अभियोग में नामजद प्रतिवादी हरित उर्फ़ बिट्टू पुत्र शीशपाल को एच क्लस्टर शिवालिक नगर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया की रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवालिक नगर में 23 फरवरी को एक महिला रश्मि पत्नी हरित सिंह निवासी शिवालिक नगर 32 वर्षीय द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी, जिसकी सूचना मृतका के परिजनों को देकर रानीपुर पुलिस एवं नायब तहसीलदार हरिद्वार द्वारा मृतका के शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतका के भाई कपिल ने कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि मृतका रश्मि की शादी वर्ष 2019 में की गई थी और लगातार ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे साथ ही पति द्वारा उसके साथ कहीं बार मारपीट की गई और बार-बार दहेज में पैसे की मांग की जा रही थी, इसी कारण से उसके ससुरालवालों ने उसकी हत्या की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रानीपुर पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति हरित उर्फ़ बिट्टू, ससुर शीशपाल व सास सुमन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के पति हरित उर्फ़ बिट्टू को मंगलवार को एच क्लस्टर शिवालिक नगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button