हरिद्वार

खाईबाड़ी करते आरोपी गिरफ्तार, सट्टा पर्चा पेन सहित हजार रूपये बरामद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से सट्टे का पर्चा पेन सहित हजारो रुपये बरामद किये हैं। रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने बताया हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा चलाये जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत उच्च अधिकारी गणों के दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त जानू पुत्र ऋषि पाल निवासी निरंजनपुर को उसके ही गांव माडी के पास से सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया अभियुक्त जोनू से सट्टा पर्ची पैन सहित 1750 हुए है साथ ही बताया अभियुक्त जोनू के खिलाफ पहले भी जुआ अधिनियम एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में, विनय मोहन द्विवेदी चौकी प्रभारी रायसी कांस्टेबल बलदेव कांस्टेबल अनिल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button