नगर निगम के फुल फ़रोशी के ठेके मे धांधली का लगाया आरोप
युकेडी ने नगर निगम कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर के माध्यम से नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर हर की पौड़ी से लेकर घंटाघर तक अवैध अतिक्रमण कर प्लास्टिक की व अन्य सामग्री बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से यूकेडी के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष फूल फरोशी का ठेका दिया जाता है। नगर निगम के द्वारा उक्त ठेका क्षेत्र का स्थान निर्धारित किया जाता है। इसके अलावा किसी अन्य स्थान पर दुकान लगाकर बिक्री पूर्ण रूप से अवैध है। लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से जगह-जगह पर सैकड़ो लोगों द्वारा दुकान लगाकर फूल के आलावा प्लास्टिक की केन एवं अन्य धार्मिक सामग्री बेच कर जबरन अतिक्रमण करा जा रहा है जबकी उक्त नियमावली के अंतर्गत फुल के आलावा अन्य वस्तुओ पर बिक्री पुरी तरह से बंद है पर फिर भी इस तरह की अनिमितिया बरती जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जगह-जगह उनके द्वारा रास्तों को अवैध रूप से कब्जा कर नगर निगम के मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है एवं ठेकेदार को निजी रूप से फायदा पहुंचाया जा रहा है। ऐसे मे यूकेडी कार्यकर्ताओं की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। समाजसेवी राजीव तिवारी ने कहा कि अवैध रूप से बिक्री स्थलों को समाप्त कर निर्धारित जगह फुल फ़रोशी का कारोबार किया जाना चाहिए, हर की पौड़ी क्षेत्र से लेकर घंटाघर तक नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जल्द ही यदि ऐसे अतिक्रमण कार्यों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो यूकेडी के कार्यकर्ता नगर निगम का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से सीता देवी, पूरन पांडे, अरविन्द तिवारी, किशन लाल, रूबी कश्यप, लक्ष्मी देवी, राजन कुमार, अंजलि शर्मा, सीता देवी, दीपा सैनी, गोकुल रावत, हेमलता जोशी, अर्चना तिवारी,दीपमाला सैनी आदि शामिल रही