ज्योतिष गुरुकुलम में एक अगस्त को महारुद्राभिषेक व शिवलिंग पूजन किया जाएगा: आचार्य रमेश सेमवाल महाराज
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी एक अगस्त को अष्टमी तिथि पर ज्योतिष गुरुकुलम में शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र कल्याण एवं मानव कल्याण हेतु होने वाले इस विशेष पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होकर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव का पूजन करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर बहुत ही प्रसन्न होते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में ग्यारह लीटर गंगाजल तथा ग्यारह लीटर दूध से भगवान शिव जी का अभिषेक किया जाएगा।नवग्रह पूजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवग्रह देवताओं का पूजन करने के बाद कलश देवता का पूजन किया जाएगा। भगवान शंकर जी का विशेष पूजन व मां पार्वती जी का भी विशेष पूजन ज्योतिष गुरुकुलम में प्रातः ग्यारह बजे होगा।