हरिद्वार

हिमालय बुडवेज व पार्चमेंट सेरेमनी कैंपिंग सेंटर में देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ की उपलब्धि

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखण्ड में स्काउट एवं गाइड का एक अलग जनपद की मान्यता प्राप्त करने के बाद शांतिकुंज कई उपलब्धियां हासिल कर ली है। शांतिकुंज के अनेक स्काउट्स व गाइड्स राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित हैं। उपलब्धि के इस अध्याय में हिमालय व बुडवेज व पार्चमेंट सेरेमनी कैंपिंग सेंटर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से रोवरिंग में श्री मंगल सिंह गढ़वाल एवं श्री सूर्यनाथ यादव तथ गायत्री विद्यापीठ के श्री विनय शर्मा ने एक और नया अध्याय जोड़ा। जब इन्होंने हिमालय बुडवेज में एक नयी कीर्तिमान स्थापित किया। इन्हें प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त आर.एस नेगी ने बीड्स पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया। तो वहीं प्रादेशिक आयुक्त सीमा जोनसारी ने पार्चमेंट प्रदान किए। हिमालय बुडवेज एवं पार्चमेंट सेरेमनी कैंपिंग सेंटर देहरादून में सम्पन्न होने के बाद आज देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ के प्रतिनिधि गायत्री तीर्थ पहुंचे। संस्था की अधिष्ठात्री स्नेह सलिला श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट की और आशीर्वाद लिया। स्नेह सलिला दीदी ने कहा कि स्काउट गाइड संस्था अभियान द्वारा अच्छे नागरिक समाज को देने मे महती भूमिका रही है। इस अवसर पर शांतिकुंज जनपद के स्काउट गाइड के पदाधिकारियों को गायत्री परिवार के अभिभावक व अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या सहित देसंविवि व शांतिकुंज परिवार ने बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि हिमालय वुड वैज का प्रशिक्षण, राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश से मंगल गढवाल, सूर्यनाथ यादव व विनय शर्मा उच्च प्रशिक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button