लक्सर में कच्ची शराब पर कार्रवाई, कोतवाली पुलिस आबकारी विभाग पर उठे सवाल
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कोतवाली पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर आबकारी विभाग कब जागेगा देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से यह तो साफ हो गया है कि अवैध शराब के नेटवर्क पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार गिरफ्तारियां और बरामदगी इस बात का प्रमाण हैं कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। बावजूद इसके सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस विभाग की मूल जिम्मेदारी ही शराब की निगरानी और नियंत्रण की है वही आबकारी विभाग आखिर कहां है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कच्ची शराब का कारोबार लंबे समय से खुलेआम चल रहा है। गांवों और कस्बों में अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जिससे न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर असर पड़ रहा है बल्कि युवाओं और गरीब तबके का भविष्य भी अंधकार में जा रहा है। इसके बावजूद आबकारी विभाग की ओर से न तो नियमित छापेमारी देखने को मिलती है और न ही कोई ठोस कार्रवाई। सवाल यह भी है कि यदि सिविल पुलिस अकेले कार्रवाई कर रही है तो आबकारी विभाग की भूमिका क्या केवल कागजों तक सीमित रह गई है क्या विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है, या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।











