हरिद्वार

चौकी इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में चाइनीस मांझा विक्रेताओ पर की गई कार्रवाई, मचा हड़कंप

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में चाइनीस मांझे बेचने वाले दुकानदारों पर जबरदस्त छापेमारी की कार्रवाई की है। जिसमें पतंग बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप का माहौल बना रहा। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दुकानों से चाइनीज मांझा बरामद कर उन पर चालानी कार्रवाई की गई है। वही तेजतर्रार इंचार्ज खेंमेंद्र गंगवार ने बताया कि आज जिन दुकानों पर प्रतिबंध चाइनीज मांझा मिला है उन दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई है। और दुकानों से चाइनीस मांझा भी बरामद किया गया है। और आगे के लिए हिदायत दी गई है कि यदि भविष्य में चाइनीज मांझा का विक्रय किया जाता है तो दुकानदारों के विरुद्ध कठोर से कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जाएंगे। आपको बतादें कि चाइनीस मांझे से जीव जंतु से लेकर आमजन तक गंभीर रूप से पूर्व में घायल हुए हैं और हो भी रहे हैं। यहां तक जीव जंतु भी इस मौत की डोर के शिकार होकर अपने प्राणों को गवाह रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए कई सामाजिक संगठनों ने भी इसका कड़ा विरोध किया और प्रशासन भी समय-समय पर चाइनीस मांझे की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करता रहता है लेकिन चाइनीज मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। दुकानदारों का पैसे कमाने का लालच जीव जंतुओं से लेकर आमजन पर भारी पड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि चाइनीस मांझा बिक्री करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने लगाने के साथ-साथ उन्हें सलाखों की हवा भी खिलाई जाए, ताकि चाइनीस मांझे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग सके और जीव जंतुओ की रक्षा हो सके।

Related Articles

Back to top button