उत्तराखंड

लक्सर पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर लाखो रुपये की अवैध स्मैक बरामद

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड। लक्सर कोतवाली पुलिस ने लाखो रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक तस्कर कोतवाली के पास के ही बसेड़ी खादर गांव का रहने वाला है, लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के सख्त निदेश दिय गये है। उन्होंने बताया एसएसपी के निर्देश पर लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में लक्सर पुलिस की गठित अलग अलग टीमे क्षेत्र में लगातार नशे के खिलाफ छापेमारी रही है। उन्होंने बताया छापेमारी के दौरान एक आरोपी रईस पुत्र शहीद को 10 पॉइंट 05 ग्राम अवैध स्मैक गिरफ्तार किया गया है जिसकी मार्केट कीमत 301500 रूपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया आरोपी रईस के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नरेंन्द्र सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित रावत आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button