रामनगर कचहरी में अपर जिला जज रमेश सिंह ने किया ध्वजारोहण, कहा आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। 79-वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपर जिला जज रमेश सिंह ने रामनगर कचहरी स्थित ध्वजारोहण कर कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें इस बात का बोध कराता है कि हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान देकर हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई। जिस वातावरण में आज हम आजादी की सांसें ले रहे हैं वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों का परिणाम है।हमें आज इस तिरंगे के नीचे शपथ लेनी चाहिए कि उनके बलिदान को हम व्यर्थ न जाने नहीं देंगे और अपने देश को सुदृढ़, सुसंगठित, अनुशासित और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दुनिया का प्रथम श्रेणी का देश बनाने का सफल होंगे। आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। हम तमाम शहीदों का नमन करते हुए देश में सुख-शांति और सौहार्द के वातावरण की प्रार्थना करते हैं। डिप्टी नाजिर रामधन कपिल ने कहा कि पन्द्रह अगस्त का पर्व होली, दिवाली, ईद तथा अन्य त्योहारों से बढ़कर हमारे लिए है, क्योंकि आज के दिन हमने आजादी का सूरज निकलते हुए देखा है। इस अवसर पर परिवार न्यायाधीश धीरेंद्र भट्ट, सीनियर सिविल जज रितिका सेमवाल, एसीजेएम कपिल कुमार त्यागी, शिवानी नहार, श्रीमती उपाधि सिंघल, आशीष तिवारी चैरब बत्रा, अध्यक्ष रुड़की बार एसोसिएन मुकेश त्यागी, बार सचिव पंकज राठी, संजय उपाध्याय, परवेज आलम, अंकुर जैन पीयूष जैन, बालेंद्र कुमार, मुख्तार सईद, सतीश कुमार, अनिल कुमार त्यागी, रमेश तोमर, नरेंद्र आर्य, नवरंग लाल, हिमांशु श्रीवास्तव, खुशीराम जोशी, सुरेंद्र रावत, वैशाली, कंवर सिंह, रितु शर्मा, प्रीति धारीवाल, शालिनी शर्मा, इरशाद अहमद, अवनीश कुमार, सुशील कुमार, अमन कुमार, सचिन कुमार व नरेंद्र कुमार सहित समस्त न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे। देशभक्ति गीत गायक सैयद नफीसुल हसन ने राष्ट्रभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।