हरिद्वार

जाम से मुक्ति के लिए हर क्षेत्र में बनाई जाए अतिरिक्त पार्किंग: सुनील सेठी

बाजारों के निकट पार्किंग निर्माण मांग को लेकर सौंपा पत्र

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने शहर में बढ़ते जाम की समस्या पर चिंता जताते हुए वी सी अंशुल सिंह को पत्र सौंप हरिद्वार के कई व्यस्तम मार्ग क्षेत्रों पर बड़ी पार्किंग बनाने की मांग की। सेठी ने कहा कि आज बाजारों में विशेषकर रानीपुर, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, लालतारोह पुल, उतरी हरिद्वार समेत कनखल जगजीतपुर बाजारों पर गाड़िया सड़को पर पार्क होने से आवाजाही ओर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है जिस पर पुलिस प्रशाशन को काफी प्रयास कर मार्ग सुचारू बनाने में परिश्रम चालांत्मक एवं गाड़िया क्रेन से उठाने का कार्य करना पड़ता है कई बार इमरजेंसी कार्यों से कोई राहगीर गाड़ी सड़क पर लगा दे तो उसका चालान कट जाता है जो कि पार्किंग के अभाव में होता है। उसके बावजूद कुछ इलाकों में जैसे तहसील परिसर, सिंहद्वार से आर्यनगर चौक पुल जटवाड़ा मार्ग, रानीपुर, कनखल जगजीतपुर बाजार, लालतारोह पुल एवं उतरी हरिद्वार के कई क्षेत्रों में जाम का सामना पार्किंग अभाव में करना पड़ता है जिस पर कई बार प्रस्ताव आए पास हुए जगह चिन्हित हुई लेकिन पार्किंग निर्माण नहीं हो पाए अब शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या ओर आने वाले यात्रियों के वाहनों की संख्या से गली मोहल्लों से लेकर बाजारों तक स्थिति खराब होती जा रही है जिसके समाधान के लिए बड़े स्तर पर पार्किंग निर्माण होने अति आवश्यक है जिस ओर प्राधिकरण हरिद्वार रुड़की को कार्यवाही करते हुए जनहित में पार्किंग निर्माण विभिन्न क्षेत्रों में करने चाहिए। जिस पर अंशुल सिंह ने भरोसा दिया है कि प्राधिकरण शहर हित में कई जनहित कार्य करने में प्रयासरत है इस विषय कर भी जल्द बड़ा निर्णय लिया जाएगा ये जनहित से जुड़ा विषय पर इस पर हम कार्य कर भी रहे है जल्द अन्य ठोस कदम उठाए जाएंगे जिससे भविष्य में योजनाएं धरातल पर उतारी जाए। और शहर की जनता तीर्थयात्रियों को इसका लाभ मिले।ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जगजीतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रणवीर शर्मा, सोनू चौधरी, अभिनव चौरसिया, पंकज माटा, एस के सैनी, प्रीतकमल सारस्वत, अनिल कोरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button