
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की जो चर्चाएं चल रही हैं उनमें वर्तमान घटनाक्रम को लेकर दिल्ली दरबार ने पूरी रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में विवादों में आए एक कैबिनेट मंत्री सहित दो और मंत्रियों का इस्तीफा तय माना जा रहा है। वही हरिद्वार की बात करें तो लगातार तीसरी बार के विधायक आदेश चौहान की पैरोकारी भी संघ के वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जा रही है, वहीं अगर बात करें पंजाबी बिरादरी से आने वाले प्रदीप बत्रा का भी दावा कमजोर नहीं है। गौरतलब है कि हरिद्वार से संतों की एक बड़ी लाबी ने भी दिल्ली दरबार में विधायक आदेश चौहान की खुलकर पैरवी की है। वही दूसरी ओर प्रदीप बत्रा की पुरजोर वकालत भी कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जा रही है जिस प्रकार हरिद्वार जनपद में राजनीतिक समीकरण बने हुए हैं प्रदेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हरिद्वार से आदेश चौहान या प्रदीप बत्रा को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है।