वीआईपी फ्लीट में वकीलों को न्यायालय जाने से न रोके प्रशासन: हिमांशु सरीन
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को एसडीएम हरिद्वार के माध्यम से ज्ञापन भेज वीआईपी फ्लीट गुजरने के दौरान वकीलों को न्यायालय जाने से न रोके जाने की मांग जिला व सत्र न्यायालय हरिद्वार के अधिवक्ता हिमांशु सरीन ने की। उन्होंने बताया कि न्यायालय समय के दौरान अधिवक्ता को मुकदमों की पैरवी करने के लिए समय से न्यायालय पहुचना पड़ता है लेकिन वी आई पी फ्लीट गुजरने के दौरान प्रशासन यातायात व्यवस्था रोक देता है जिससे न्यायिक कार्य अवरुद्ध होता है और समय पर अधिवक्ता के न्यायालय न पहुचने पर न्यायीक कार्य प्रभावित होता है। इसके समाधान की मांग को लेकर अधिवक्ता हिमांशु सरीन, हेमंत सैन व हिमांशु वर्मा ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार सहित मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, केंद्रीय कानून मंत्री भारत सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।