स्वच्छ हरिद्वार की दिशा में प्रशासन सख्त
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वच्छता अभियान में और तेजी लाने के दिए निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर एवं आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वच्छता अभियान की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान में और अधिक सक्रियता व गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पिछले दो माह से जनपद में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को रोस्टर जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करें तथा आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अभियान से जोड़ें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाए।
इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के सहयोग से सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित कराने के निर्देश दिए गए। सहायक परियोजना निदेशक को महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान को गति देने को कहा गया। वन विभाग को वन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने तथा नगर निगम को नगर क्षेत्र में निरंतर एवं प्रभावी स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैरागी कैंप क्षेत्र में आयोजित हो रहे समारोह को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बैरागी कैंप से शांतिकुंज (भूपतवाला) तक प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-कचरा फैलाते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉ. विकास दीक्षित, एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, उप मुख्य अधिकारी नगर निगम दीपक गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









