हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) लक्सर। लक्सर रोड हरिद्वार पर पिछले कुछ वर्षो से वाहनो की संख्या मे तेजी से वृद्धि हुई है। जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओ में भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिला है। आने वाले समय में यह फॉर लेन सड़क बननी है जिसके लिए इस रोड पर काफी जगह सड़क के चौडिकरण का कार्य भी चल रहा है। इस विषय मे इस रोड से सम्बन्धित राष्ट्रीय राज मार्ग के ए.ई राजीव ने बताया कि जनवरी 2024 मे इसका एक टेंडर खुलना है जिसके बाद जिन जियापोता, अजीतपुर, पंजन्हेड़ी, मिसरपुर आदि गांवों में सड़क चौडिकरण का कार्य शेष है वहाँ कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। हो सकता है आगामी वर्षो में इस लक्सर रोड के चौडिकरण के बाद दुर्घटनाओ में कमी आये। मगर तब तक वाहन चालको को स्वय ही अपनी गति पर नियंत्रण रखते हुए वाहन चलाने में समझदारी है। हरिद्वार प्रशासन के वैसे तो उच्च अधिकारी अधिकांश समय मीटिंग बैठको में व्यस्त दिखाई देते है पर वह दिन कब आयेगा जब उनके प्रयासो से सड़क दुर्घटनाओ में कमी आयेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा मात्र चालान काटकर अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करने से दुर्घटनाओ मे कमी नही आयेगी। उसके लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्र और आबादी क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा स्पीड गन लेकर लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्ती से निपटना होगा। शिक्षण संस्थानों में छात्रों को सड़क दुर्घटनाओ और यातायात के नियमो पर जागरूक करने की जरुरत इनके संचालकों को समझनी होगी। अकेले सड़क चौडी करने या पुलिस द्वारा चालान काटने से सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश नही लगेगा।