हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। हरिद्वार एडवोकेट मयंक त्यागी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस की जगह मूत्र पुलिस से सम्बोधित कर छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।
वहीं एडवोकेट मयंक त्यागी ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आईपीसी की विभिन्न धाराएं शामिल हैं। एडवोकेट मयंक त्यागी ने अपने नोटिस में कहा है कि आरोपी के इस तरह के कृत्य से पुलिस विभाग की छवि खराब हो रही है और यह समाज के लिए हानिकारक है।
इस तरह के मामलों में पुलिस और प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जो सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। हाल ही में, फतेहाबाद पुलिस ने भी ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, ओर कानूनी कार्यवाही की गई थी।











