लक्सर

वर्चुअल रजिस्ट्री से नाराज अधिवक्ता, अधिवक्ताओं ने किया रजिस्ट्री बहिष्कार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। सरकार द्वारा वर्चुअल रजिस्ट्री की व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इससे हमारे हितों पर प्रभाव पड़ेगा, हमारे 50% अधिवक्ताओं के रोजगार खत्म हो जाएंगे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। वहीं शुक्रवार को लक्सर के बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था में कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह बैठकर सीएससी के माध्यम से रजिस्ट्री कर सकता है, यह एक ऑनलाइन व्यवस्था है जिसका सीधा असर हमारे व्यवसाय पर पड़ेगा। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। वहीं देहरादून में पिछले एक हफ्ते से और हरिद्वार में दो दिन से अधिवक्ताओं ने इसका बहिष्कार किया हुआ है, हम आज और कल इसका बहिष्कार जारी रखेंगे इसके बाद सोमवार में एक बैठक ली जाएगी, जिसमें निर्णय लिए जाएगा की रजिस्ट्री की इस वर्चुअल व्यवस्था के खिलाफ क्या कदम उठाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button