रुड़की

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई एरोड्रोम की बैठक

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एंटी हाइजैकिंग नियंत्रण कक्ष में एयरपोर्ट एरोड्रोम कमेटी की प्रथम बैठक पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अकस्मात विमान अपहरण किये जाने की स्थिति से निपटने और उसके तत्काल समाधान पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। एयरपोर्ट ऑथरिटी के निदेशक प्रभाकर मिश्र सहित अनेक सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के द्वारा एन्टी हाईजैकिंग के समय पेश आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव व उपायों के साथ-साथ परीक्षण व स्मोक ड्रिल की गई। ड्रिल में अस्थाई विमान को अपहरण कर उसके लिए सेना, एयरफोर्स, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने त्वरित उपाये एवं नियोजित एन्टी हाइजैकिंग स्कीम कर विमान को अपहृत मुक्त कराने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस अवसर पर दून विश्विद्यालय से प्रोफेसर मधुरेन्द्र झा को चीनी भाषा के और उत्तराखंड उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी को उर्दू भाषा के ज्ञाता के रूप में समिति शामिल किया गया। इस बैठक व स्मोक एक्सरसाइज में सीआईएसएफके डिप्टी कमांडेंट एनपीएस मुंग, सेना से ब्रिगेडियर हरीश सोनी, लेफ्टिनेंट कर्नल आईके गुरुंग, एयरफोर्स से नीरज शर्मा, स्टेशन मैनेजर आरती शर्मा, एयर इंडिया के स्टेशन हेड आशीष कुमार, आईबी से अशोक सती, उपनिदेशक बीसीएएस मनीष कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विपिन यादव तथा अमित कुमार आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button