आखिर शिक्षा नगरी में भी पांव पसार रहा है जिस्मफरोशी का धंधा
क्या गरीबी और लाचारी के कारण ही इस धंधे की ओर रुख कर रही हैं ये महिलाएं?

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रोडवेज बस स्टैंड और रुड़की टॉकीज के दरमियानी मार्ग पर आधा दर्जन भर महिलाएं अक्सर ग्राहकों का इंतजार करती हुई नजर आती हैं।खुलेआम हो रहे इस धंधे में लिप्त ये महिलाएं राहगीरों को खुद आवाज दे देकर बुलाती हैं, जिसके चलते सभ्य लोगों के शिक्षा नगरी रुड़की नगर का नाम कलंकित हो रहा है।












