आखिर कब सुधरेगी तीर्थ नगरी हरिद्वार में सफ़ाई व्यव्स्था
डबल इंजन की सरकार में स्वच्छ भारत की पोल खोल रहे देवभूमि के तीर्थ स्थल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में जहां डबल इंजन की सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़े बड़े मंचो से प्रदेश में सैंकड़ों विकास कार्यों को गिनाते हुए वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, तो वहीं उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की दुर्दशा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आखिर सरकार में बैठे मंत्री, नेता से लेकर बड़े बड़े आचार्य सन्तजन पवित्र तीर्थ स्थलों की व्यवस्थाओं को नज़र अंदाज़ क्यों कर रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा घाटों से लेकर नगर के मुख्य मार्गो पर गन्दगी के ढेर लगे रहते हैं। जिससे गम्भीर बीमारियां उत्पन्न होने का भी डर बना रहता है वहीं गाय बछड़े कूड़े के ढेर में गन्दगी खाते देखे जाते हैं। जिससे गम्भीर बीमारियों के कारण कई पशुओं की मौत हो जाती है ।लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन या नगर निगम सफ़ाई व्यव्स्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिससे उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हरिद्वार के भीमगौडा, खड़खड़ी, भूपतवाला में दिन भर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं जिससे आस पास दुर्गंध फैलने से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओ से लेकर स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकार में बैठे बड़े बड़े मंत्री नेताओं, का भी आना जाना लगा रहता है लेकिन सब कुछ देखते हुए भी सब अंजान बने रहते हैं। वहीं शहर में चर्चा है कि आखिर हरिद्वार नगर निगम के अधिकारी सफ़ाई व्यवस्था को लेकर कब नींद से जागेंगे। हरिद्वार जिला प्रशासन को जल्द ही नगर में सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के कड़े प्रयास करने चाहिए। जिससे तीर्थ नगरी पवित्र मां गंगा की मर्यादा भी बनी रहे।