आखिर किसकी मिलीभगत से खटीमा चकरपुर से बेगलुरु तक संचालित हो रही बसें
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जहां प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीमाओं से लेकर जगह जगह सुरक्षा कर्मी एक एक वाहन की चेकिंग कर रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड से सटे भारत नेपाल सीमा पर भी भारी संख्या में सुरक्षा बल कड़ी नज़र रख रही है। वहीं पिछले काफ़ी समय से नेपाल ट्रेवल एजेंसी संचालकों द्वारा खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर हाइवे पर स्थित पूर्णागिरी ढाबा से बेंगलुरु तक बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें पूर्व में परिवहन विभाग टीम को शिकायत करने पर संज्ञान लेते हुए संचालित होने वाली बसों की जांच की गई थी। जिसमें बसों में क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर व बिना परमिट से संचालित होने वाली बसों पर कार्यवाही की गई थी। उसके बावजूद नेपाल ट्रेवल एजेंसी संचालकों द्वारा ऊधम सिंह नगर प्रशाशन को चकमा देते हुए धड़ल्ले से बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं चर्चा यह भी है कि इन नेपाल ट्रेवल एजेंसी संचालकों द्वारा नेपाली यात्रियों को नेपाल सीमा से ही निजी वाहनों से खटीमा चकरपुर पूर्णागिरी ढाबे तक पहुंचाया जाता है। जिन यात्रियों की जानकारी व उनके सामन की कोई चेकिंग नहीं की जाती। जिससे उत्तराखंड पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। जहां आम जनता नेपाल से भारत आने पर सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके सामान चेक किया जाता है। वहीं नेपाल ट्रेवल एजेंसी संचालकों द्वारा गड्ढा चौकी से निजी वाहनों से यात्रियों को खटीमा तक पहुंचने तक किसी तरह से कोई चेकिंग नहीं की जाती। ना ही बेगलुरु तक जाने वाले नेपाली यात्रियों की बस में भी कोई चेकिंग नहीं की जाती। ऊधम सिंह नगर प्रशाशन के उच्च अधिकारीयों को स्वयं ऐसे वाहनों की बारीकी से जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।