हरिद्वार

मूक बधिरजनो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार/हल्द्वानी। शुक्रवार 15 अगस्त को हल्द्वानी में कुमाऊं मूक बधिर कल्याण सोसाइटी ने जगदंबा नगर जनकपुरी स्थित श्री श्री गणपति बैंक्विट हाल मे स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। जिसमें उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर, अल्मोडा, नैनीताल, रामनगर जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर सहित कई स्थानों से बड़ी संख्या में मूक बधिरजनो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊं मूक बधिर कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत नेगी और संचालन महामंत्री पवन बालसुनी ने किया। हेमंत नेगी और पवन बालसुनी ने कहा कि हम अपनी सोसाइटी के बैनर तले 2004 से 2025 तक 21 सालों से हल्द्वानी में स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे है जिसमें प्रदेश भर से मूक बधिरजन और समस्त मूक बधिर संगठनों के लोग शामिल होते है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। सोसाइटी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र मुंजाल, उपाध्यक्ष मनीष नारंग, लक्ष्मण सिंह, कोषाध्यक्ष पीयूष मेनकानी, संयुक्त सचिव दीपक जोशी, स्पोर्ट्स सचिव समीर शर्मा, महिला विंग सचिव गायत्री नेगी, योगिता भंडारी, सलाहकार गीता जोशी, कार्यकारिणी सदस्य अंकित सनवाल, फैयाज अहमद, उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ द डेफ के सेक्रेटरी दीपक जोशी सहित मूक बधिर टीम ने कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं में अपना योगदान दिया और राष्ट्रगान भी गाए। कार्यक्रम में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के एग्जीक्यूटिव काउंसिल में नवनियुक्त सदस्य संदीप अरोड़ा और डेफ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री उमेश ग्रोवर को सम्मानित किया गया। श्री श्री गणपति बैंक्विट हॉल के स्वामी प्रकाशचंद्र भट्ट ने सेमिनार हाल और भोजन की व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button