देहरादून

कार्यभार संभालने के उपरांत पुलिस लाईन के निरीक्षण पर पहुंची कप्तान रेखा यादव

डेंगू से बचाव को कर्मियो को साफ सफाई व फिटनेस पर ध्यान देने के निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) गोपेश्वर। चमोली की नवनियुक्त पुलिस कप्तान रेखा यादव द्वारा आज रविवार को रिज़र्व पुलिस लाईन गोपेश्वर का औचक निरीक्षण करते हुए पुलिस लाईन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। पुलिस लाईन पहुंची पुलिस कप्तान रेखा यादव के पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा पुलिस कप्तान को सलामी दी गई, जिसके उपरांत उनके द्वारा गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट व शस्त्रों को चेक किया गया। उनके द्वारा तत्पश्चात क्वाटर गार्द का निरीक्षण कर सभी जवानों जी व संबंधित अधिकारी को शस्त्रों की नियमित रूप से साफ सफाई व उनके चालू हालात में बने रहने हेतु जांच करते रहने के आदेश दिए। पुलिस कप्तान निरीक्षण के दौरान स्टोर कार्यालय पहुंची जहां उनके द्वारा आपदा उपकरणों को जांचा, उनका रखरखाव की जांच की। उनके द्वारा संबंधित अधिकारी को कार्यालय में पड़े पुराने सामानों को समय से चिन्हित कर उनका निस्तारण कर थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा गणना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया गया व कैश कार्यालय में शेष धनराशि का विस्तृत विवरण लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की हिदायत दी गयी। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस लाईन के बैरकों एवं भोजनालय केंद्र का भी निरीक्षण किया, उनके द्वारा भोजन केंद्र का संचालन संभाल रहे अधिकारी को सभी कर्मियो को नियमित तौर पौष्टिक व संतुलित आहार देने को कहा। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को बैरक व भोजनालय के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही साथ शौचालयों व स्नानागार में नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा इस दौरान जी0डी, मनोरंजन कक्ष, जिम, संचार शाखा व सम्पूर्ण आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मियो को कर्तव्य निर्वहन के साथ ही अपने स्वास्थ्य, मनोरंजन का भी ख्याल रखते हुए पुलिस लाईन में उपलब्ध सुविधाओं को उपयोग में लेने को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान द्वारा बैरक व परिसरों के आसपास साफ सफाई रखने को विशेष जोर दिया गया। उन्होने सभी कर्मियो को अवगत करवाया कि वर्तमान में तेजी से बढ़ते डेंगू के मामलो के चलते वह सभी अपने स्वास्थ्य व लाईन के आवासीय परिसर एवं बैरकों में कीटनाशक का छिडकाव नियमित तौर पर करें तथा पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य व उनमें फिटनेस बनाए रखने हेतु हेतु उन्हे नियमित परेड, योगा, व्यायाम या अन्य खेल प्रतियोगिता जैसे क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल आदि कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक चमोली को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button