हरिद्वार

पिता की मृत्यु के बाद होटल चलाने को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, शहर कोतवाली पुलिस ने किया चालान

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने तीन भाइयों का शांति भंग में चालान किया है। मंगलवार की रात्रि को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खड़खड़ी चौकी पुलिस को गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शिवनगर रानीगली भूपतवाला में तीन व्यक्ति आपस में मारपीट कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आपस में लड़के तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालानी कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि तीनो व्यक्ति आपस में भाई-भाई हैं, पिता की मृत्यु के पश्चात होटल चलाने हो लेकर विवाद है। इसी कारण तीनो भाईयो में विवाद हुआ था व तीनो आपस में मरने मारने में उतारु थे। वहीं पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उपरोक्त तीनो नही माने और अधिक उत्तेजित होकर तीनो आपस में फौजदारी पर उतारु होने लगे। जिस पर संज्ञेय अपराध घटित होने से रोके जाने एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ओर दीपक अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी मुखियागली भुपतवाला के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-170 BNSS की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Back to top button