देहरादून

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को लेकर खींचातानी शुरु

क्या जीत हासिल करने वाले जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य समर्थकों व वोटरों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे या फिर बदलेंगे पाले

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड की सियासत को आज तक कोई समझ नहीं पाया यहां जनता के सेवा बताने वाले नेता पल भर में इधर से उधर हो जाएं कुछ नहीं कहा जा सकता। जीत हासिल करने के बाद समर्थक सिर्फ एक खिलौना बन कर रह जाते हैं। जहां प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में समर्थक दिन रात जनता के बीच वोट मांगते नजर आते हैं तो वहीं जीत हासिल करने वाले कुछ प्रत्याशी कब किस ओर रुख कर लेंगे कुछ पता नहीं। ऐसा ही उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में देखने को मिल रहा है। जहां ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल बढ़ती दिख रही हैं। जी हां क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए तरह तरह से कोशिश की जा रही हैं। वहीं एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप का बाजार गर्माया हुआ है। कहीं लाखों रुपए की डील तो कहीं अन्य तरह से प्रलोभन देने की चर्चाएं आमने आ रही हैं। वहीं विशेष रूप से जनपद ऊधम सिंह नगर में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के घोषित उम्मीदवार भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। अब देखना यह होगा कि जिन जिला पंचायत सदस्य या क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव में उतरे उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने वोटरों के सामने हाथ जोड़ते हुए अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए दिन रात मेहनत करते नजर आ रहे थे। क्या अब उनके जीते हुए उम्मीदवार अपने समर्थक व मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे या फिर पाले बदलते नजर आएंगे। यह तो समय ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button