हरिद्वार

AIBEU (ऐबू), हीप यूनियन की बैठक, कर्मचारियो ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

गगन शर्मा सह सम्पादक

Oplus_16908288
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। भेल हिप हरिद्वार मे ऑल इंडिया भेल एम्पलाइज यूनियन एआईबीईयू हिप की मीटिंग हुई। जिसमें जेसीएम मीटिंग और उसमें हुई चर्चा की पूरी जानकारी साथियों को दी गई एवं संगठनात्मक चर्चा के साथ कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई गई है। ताकि उन समस्याओं पर संगठन की तरफ से समाधान हेतु सकारात्मक पहल की जा सके। यूनियन के अध्यक्ष कुमोद श्रीवास्तव ने बताया कि बीएचईएल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक मजबूत स्थिति में है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 92,534 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर प्राप्त किए। जिससे उसकी कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं और इसे समय से पुरा करना एक चुनौती है। कर्मचारी अपनी पूरी छमता से हर चुनौती को पुरा करता है। प्रबंधन काम की अधिकता को देखते हुए कर्मचारियों को ओवर टाइम देना सुनिश्चित करे। यूनियन के महामंत्री गगन वर्मा ने बीएचईएल की ऑर्डर बुक एवं मंहगाई ओर सरकार के 8वे वेतन आयोग के गठन को मद्देनज़र रखते हुए अपने केंद्रीय नेताओं के माध्यम से एक सम्मान जनक वेज-रिविजन के लिये प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त बीएचईएल में निकली आर्टिजन भरती में डेथ केस, बीएचईएल कर्मचारी एवं बीएचईएल में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के लिये अतरिक्त सीट आवंटीत की जानी चाहिए। बैठक में यूनियन के सदस्यों ने अपने अपने विचार साझा किये। बैठक में लक्ष्मी कांत, अतुल मिश्रा, प्रदीप सैनी, हरिनारायण, अभिषेक भारद्वाज, योगेश सैनी, नीरज टोंग, रमेश कुमार, सुधीर कुमार, ओम प्रकाश, सुनील गुप्ता, विकास महत, राजकुमार, राकेश कुमार, अवतार सिंह, मनीष एवं अन्य सम्मनित सदस्यों के अतिरिक्त यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह एवं संरक्षक सुरंदर सिंह उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button