कर्तव्य धर्म निभाने के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व में पुलिस कर्मियों ने किया मतदान
सकुशल मतदान संपन्न होने पर एसपी देहात की चहूं ओर हो रही प्रशंसा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। देश के महापर्व लोकसभा चुनाव में जहाँ उत्तराखंड की मित्र पुलिस चुनाव आयोग व उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देशानुसार तथा हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में पूरे एक माह तक अपने-अपने क्षेत्रों में दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन करती रही, वहीं नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों पर नियंत्रण तथा असमाजिक तत्वों द्वारा चुनाव में अराजकता पैदा न हो इस पर भी नज़र बनाये रखने में सफल रही। एसपी देहात एसके सिंह के नेतृत्व में ड्यूटी में लगे रहने के बावजूद पुलिस के पूरे अमले ने अपना मतदान किया। रुड़की क्षेत्र में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्पूर्ण चुनाव कार्यकाल में जिस लगन, कर्तव्य परायणता और तत्परता के साथ अपनी कार्यशैली के द्वारा इतिहास बनाया, उससे प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों की नजर में तो उनकी छवि और अधिक बेहतर साबित हुई है, साथ ही नगर की जनता व हर वर्ग ने उनको साधुवाद दिया है। उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के संयोजक व शायर अफजल मंगलौरी तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने पूरे जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को सफल व शान्ति पूर्ण चुनाव कराए जाने पर बधाई देते हुए एसपी देहात को चुनाव पश्चात सम्मानित किए जाने का ऐलान किया है।