हरिद्वार

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में हुआ एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन

गगन शर्मा सह सम्पादक

(गगन शर्मा) हरिद्वार। दीप पर्व के निकट डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में दूसरी बार एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न बैचों के एलुमनाई (पुर्व छात्रों) ने भाग लिया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के मार्गदर्शन में यह आयोजन एक यादगार घटना बनी, इस अवसर पर प्रधानाचार्य और पूर्व छात्रों ने अपने वक्तव्यों से समां बांधा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन एक ऐसा अवसर था जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताज़ा किया और भविष्य की दृष्टि को साझा किया। इस आयोजन में एलुमनाई ने अपने अनुभवों को साझा किया और वर्तमान छात्रों को अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जो आज की पीढ़ी के लिए आवश्यक हैं। आयोजन की शुरुआत वरिष्ठ विंग की सुबह की प्रार्थना सभा से हुई, जहां सभी एलुमनाई को प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल द्वारा समृद्धि सूचक पौधे देकर स्वागत किया गया। इसके बाद, एलुमनाई ने अपनी उपलब्धियों को साझा किया और एक औपचारिक समारोह में भाग लिया। इस समारोह में एलुमनाई स्पॉटलाइट सेगमेंट में एलुमनाई ने अपनी प्रेरक कहानियां साझा कीं। डॉ शिवम् सेठी, आईटी प्रोफेशनल विनायक उपाध्याय और अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि कैसे स्कूल ने उनके जीवन को आकार दिया। इसके बाद, एक पैनल चर्चा हुई, जिसमें एलुमनाई ने नेतृत्व, संघर्ष और नवाचार पर अपने विचार साझा किए। तत्पश्चात एलुमनाई लेगेसी वॉक का आयोजन किया गया, जहां पूर्व छात्रों ने स्कूल के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और अपनी यादों को ताजा करते हुए हर्ष का अनुभव किया। वर्तमान छात्रों ने एलुमनाई को स्कूल के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कराया और उनकी यादों को सुना। शाम के कार्यक्रम में एलुमनाई का स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थापक प्रिंसिपल रेणुका अरोड़ा ने एलुमनाई को संबोधित किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने एलुमनाई का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। सभी पूर्व छात्रों ने संगीत पर नृत्य करते हुए अपना हर्षोल्लास दिखाया और स्कूल के प्रति आभार प्रकट किया।
आयोजन के अंत में एलुमनाई और वर्तमान छात्रों ने मिलकर शानदार और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। यह आयोजन एलुमनाई के लिए अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताज़ा करने और भविष्य की दृष्टि को साझा करने का एक अवसर था। कार्यक्रम में भूतपूर्व अध्यापक रमणीक शाह सूद, मीनू शर्मा, किरन छिब्बर, उर्मिला शर्मा, सुनीता वोहरा, मधु वालिया, शकुंतला जय सिंह, निर्मल अग्रवाल तथा वंदना नारंग शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा किया गया। व्यवस्थाओं में उद्यमी प्रियांशु गुप्ता, डॉ आरती बहल उपाध्याय तथा एलुमनाई शिक्षिकाओं दीपिका तनेजा, शालिनी वर्मा, अंशु साहनी, गिन्नी अरोड़ा, मीनू चौधरी तथा वरुण शर्मा, उदित वत्स द्वारा सहयोग किया गया। इस आयोजन की रूपरेखा वरिष्ठ अध्यापिकाओ अर्चना अवधेश शिवपुरी, दीपशिखा शर्मा, सोनिया त्यागी, वैशाली अरोड़ा द्वारा प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के निर्देशन में सुचारू रूप से की गई।
उपस्थित पूर्व विद्यार्थियों में आशीष चौहान, सागर कुमार, वैशाली तनेजा, खुशी मलिक, वरदान, सौम्य चतुर्वेदी, राहुल, शीतल राजपूत, श्रुति रॉय, विभोर उनियाल, विशाल, वंशिका, मृणाल पांडेय, ऋषभ देव, भावना, खुशबू, हर्ष, मुस्कान गोयल, नव्या, डा. निहारिका, माधव, तर्पित साहू, पियूष साहू, रोहित, अभिनेश्वर देश विदेश से पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button